आजमगढ़:तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक। पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
A young man was caught with a gun. He was sent to jail after interrogation

रिपोर्ट:आनन्द गुप्ता
अहरौला/आजमगढ़:बीते 2 मार्च 2025 को समय लगभग 20:00 बजे रात को उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा वा उप निरीक्षक विश्राम गुप्ता ,हेड कांस्टेबल जयप्रकाश यादव, कांस्टेबल सौरभ राय और परीक्षित दुबे रात भ्रमण में पर निकले थे की हाँसापुर गढ़ा गांव के पास सड़क के किनारे करीब 08 बजे रात में एक युवक को पकड़ा गया जिसको चेक करने के बाद युवक के पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुवा जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम राहुल मिश्रा उम्र 20 वर्ष पिता का नाम वेद प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम अज़ोरपुर थाना जैतपुर अंबेडकर नगर का निवासी बताया । जिसके बाद कानूनी कार्यवाही करते हुए थाना अहरौला की पुलिस के द्वारा नियमानुसार रिमांड के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया भेज दिया गया ।



