सीएम सुक्खू ने जयराम ठाकुर के जासूसी के आरोपों को किया खारिज
CM Sukkhu dismisses Jairam Thakur's espionage allegations
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उन आरोपों को सिरे से खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके सरकारी आवास पर ड्रोन से जासूसी कराई जा रही है। इस पर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सुक्खू ने अपने वक्तव्य में नेता प्रतिपक्ष के आरोपों को खारिज कर कहा कि उन्हें सुर्खियों में रहने की आदत है।उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पुलिस द्वारा अभी तक राज्य में किसी भी प्रकार का ड्रोन नहीं उड़ाया गया है। जयराम ठाकुर को सनसनी फैलाने की आदत हो चुकी है। आप देख सकते हैं कि जैसे ही हम सब किसी भी बात पर कुछ भी बोलने के लिए शुरू होते हैं, तो वो उठ खड़े होते हैं। वो बार-बार कह रहे हैं कि मेरे घर की खिड़कियों के इर्द-गिर्द ड्रोन गया। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई करने का किसी भी प्रकार का दिशानिर्देश नहीं दिया है और किसी भी प्रकार से इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है, जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है, वो जी आई मेपिंग से संबंधित है। वो तो किसी विशेष स्थान पर नहीं, बल्कि पूरे शिमला में उड़ रहा है। आखिर हम उनकी जासूसी क्यों करेंगे, वो पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन अगर इसके बावजूद भी उन्हें ऐसा लगता है कि जासूसी हो रही है, तो मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि इसकी जांच की जाएगी और जहां कहीं भी विसंगति पाई जाएगी, उसे दूर करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, लेकिन हर छोटी बात पर इस तरह सनसनी फैलना उचित नहीं है।”.उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी को मुद्दों पर आधारित राजनीति करनी चाहिए, लेकिन यह लोग मुद्दों पर आधारित राजनीति करेंगे नहीं और दो मिनट बाद सदन से बाहर चले जाएंगे। ये लोग हर दो मिनट बाद वॉकआउट करने पर आमादा हो जाते हैं। अब तो स्पीकर साहब ने भी व्यवस्था दे दी है। इस संबंध में कुछ अखबारों और मीडिया संस्थानों ने गलत खबर भी चला दी थी, क्योंकि जब कोई विपक्ष का विधायक अंदर बैठा होता है, तो वो वॉकआउट नहीं, बल्कि प्रोटेस्ट होता है। निश्चित तौर पर वो ऐसा करके ध्यान भटकाना चाह रहे हैं। मेरा सवाल है कि आखिर वो किस मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। बीजेपी ने अपने कार्यकाल के दौरान कई तरह की विसंगति पूर्ण कार्य किए। प्रदेश में संभावित निवेश को लगातार रोकने का प्रयास किया गया, जिसे मैं समझता हूं कि किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए प्रदेश में विकास की गति को धीमा करने का प्रयास किया है। बीजेपी ने राज्य को लूटा है, लेकिन अब हमारी सरकार मौजूदा स्थिति को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है, ताकि विकास की गति को नई रफ्तार दी जा सके।”