स्कूल में आयोजित किया गया विज्ञान एवं चित्र प्रदर्शनी
विज्ञान प्रदर्शनी में आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने किया प्रतिभाग विज्ञान एवं चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर सभी अतिथियों ने की सराहना
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगर के सिविल लाइन रोड पर स्थित वुडवर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। भदोही विधायक जाहिद बेग ने प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान के विभिन्न मॉडल व चित्रों का अवलोकन किया। बच्चों के प्रतिभा की उनके द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल, माडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज, निर्मला विद्या मंदिर, बीएमपी पब्लिक स्कूल, प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर व प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं प्रदर्शनी में फोटो जर्नलिस्ट चंद्र बालक राय द्वारा चित्र प्रदर्शनी लगाया गया था। विधायक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों के प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। वहीं विद्यालय के प्रबंधक निदेशक पुनीत मेहरा ने प्रदर्शनी के आयोजन
के उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनीता यादव, जाबिर बाबू अंसारी, डॉ.एके गुप्ता, डॉ.अश्वनी मौर्य, राकेश तिवारी पप्पू, केके श्रीवास्तव, मंतशा खान, शेख मो.सैफान व वीएल पाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मेहरा ने सभी के प्रति आभार जताया।