मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए वार्ड 28 में सभासद गुलाम हुसैन संजरी ने कराई फॉगिंग
वार्डवासियों को हर सम्भव प्रयास कर राहत देने के लिए सभासद है कटिबद्ध
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। वार्ड नंबर 28 जमुंद की जनता को हर सम्भव प्रयास कर राहत देने के लिए वार्ड 28 जमुंद के सभासद गुलाम हुसैन संजरी हैं प्रयत्नशील एवं कटिबद्ध। शनिवार को श्री संजरी ने वार्ड के मोहल्ला कोट बाड़ा, बौलिया, आंशिक नूरखापुर, आंशिक गोरियाना व बाजार सलाबत खान में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग कराई गई। श्री संजरी ने कहा वार्ड में जो फॉगिंग कराई गई है वह ओरिजनल फॉगिंग कराई गई है। कहा हमारी कोशिश तो यही है की वार्ड में एक भी मच्छर नजर न आएं कोई भी वार्डवासी मच्छरों के प्रकोप से ग्रसित न हो सके।