विद्युत विजलेंस टीम की छापेमारी से आधा मोहल्लों में मचा रहा हड़कंप
टीम ने विद्युत चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के विरुद्ध दर्ज कराया प्राथमिकी,
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। नगर में शनिवार को विद्युत विभाग द्वारा जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही विद्युत विजलेंस टीम ने तो सुबह के समय से ही नगर के आधा दर्जन मोहल्लों में छापेमारी शुरू कर दी थी। बिजली विभाग की इस कार्रवाई के चलते चेकिंग हो रहे मोहल्लों में हड़कंप मचा रहा।
बिजली विभाग द्वारा बकाया बिलों की वसूली के लिए अवर अभियंताओं के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तो नगर में विद्युत चेकिंग चलाया गया ही। इसके साथ ही
सुबह के 6 बजे से ही विजलेंस टीम ने नगर के जमुंद, पचभैया, कजियाना, मालिकाना व गोरियाना आदि मोहल्ले में छापेमारी की कार्रवाई की। विजलेंस टीम की इस कार्रवाई से उन मोहल्लों में हड़कंप मचा रहा।
विजलेंस प्रभारी रामप्रवेश सिंह, अवर अभियंता विजलेंस कुलदीप शर्मा व अवर अभियंता ज्योति प्रकाश के नेतृत्व में दोपहर तक वहां पर सघन चेकिंग अभियान और छापेमारी चला। अभियान के दौरान कुछ उपभोक्ता विद्युत चोरी करते हुए पकड़े गए। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया।
टीम ने जिन उपभोक्ताओं के ऊपर ज्यादा बिजली बिलों का बकाया था। उनके कनेक्शन काट दिए गए। वहीं उनको चेतावनी दी गई कि बगैर बिलों का भुगतान किए कोई उपभोक्ता कनेक्शन लगवाता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। हालांकि काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने चेक अथवा नगद देकर अपने बकाया बिलों का भुगतान किया।
चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बकाया की वसूली की गई। इसके साथ ही अवर अभियंताओं के नेतृत्व में गठित टीम ने भी नगर के विभिन्न मोहल्लों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली बिलों की वसूली की।