पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर मिर्जापुर पहुंची साइकिल यात्रा
साइकिल चलाना एक सर्वांग व्यायाम – अताउल अंसारी
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की अध्यक्षता में सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज से एक पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० एस एस यादव ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। साइकिल यात्रा आरंभ होकर ककराही, गोपपुर, जगन्नाथपुर, डोमनपुर, नरउर होते हुए मिर्जापुर जनपद में प्रवेश करके हनुमान नगर, चेतगंज, तिलठी, श्रीपट्टी, मवैया, चील्ह, इमामबाड़ा, पक्के घाट होते हुए घंटाघर पहुंची।
वहां पहुँचने पर मिर्ज़ापुर के कालीन व्यवसायी इमरोज़ अहमद बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहें और सभी साइकिल चालकों का जोरदार स्वागत किया।
साइकिल यात्रा पुनः आरंभ होकर घंटाघर, बसनई बाज़ार, त्रिमुहानी पक्का घाट, नार घाट, चेतगंज, इमामबाड़ा, महंत शिवाला के आसपास का भ्रमण करते हुए *वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पुरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए शास्त्रीपुल पर इसका समापन हुआ ।
बताते चले की पुरेगुलाब गोपीगंज निवासी अताउल अंसारी की अध्यक्षता में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को 2021 से साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में पूर्व में ये साइकिल यात्रा कई प्रदेश में पहुचकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं और अब इनके इस मुहिम में जिले के कई चिकित्सक, अधिकारी, अधिवक्ता, अध्यापक, युवा, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होकर स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा में सम्मिलित हो रहे है। वही अताउल अंसारी के इस पहल की लोगों मे खूब सराहना हो रही है।
साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी अध्यक्ष, बेचन सिंह, ज़ाकिर अली, जाहिद अली, इमरोज़ अहमद, मो० शहजाद, प्रवीण सिंह टंडन, महमूद आलम, कमलेश कश्यप, राजीव जायसवाल, अबरार हाशमी, मैनू अली, इमरान अली समेत आदि रहे।