जनता दल यूनाइटेड प्रतिनिधि मंडल ने भदोही बीड़ा महायोजना संशोधन के लिए दिया ज्ञापन
यह योजना जनहित के लिए ठीक नहीं,महायोजना घनी आबादी से दूर हो लागू - डीएम सिंह गहरवार जनता दल यूनाइटेड पूरी तरह से इसमें संशोधन की मांग करती है - सर्वेश राय
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोहीl आज भदोही बीड़ा के डिप्टी सीईओ को जनता दल यूनाइटेड प्रतिनिधि मंडल ने बीड़ा द्वारा लाए गए महायोजना के विरोध और संशोधन के लिए शासन को प्रेषित एक पत्रक सौंपा जिसमें जेडीयू के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डीएम सिंह गहरवार ने कहा की पुरानी भदोही को छोड़ कर उपेक्षित भू स्थलों पर न्यू भदोही का निर्माण किया जाना चाहिए ।इस मौके पर जेडीयू के जिलाध्यक्ष सर्वेश राय,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इब्राहिम अंसारी,बाबू लाल बिंद ,अमरेश पाठक, अशोक मिश्र चंद्र शेखर यादव,आदि पार्टी के सदस्य उपस्थित रहें।