13 अभ्यर्थियों को वितरित किये गये नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र प्राप्त कर के खिले चेहरे

उ.प्र.सरकार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी बिना भेदभाव के भर्ती प्रक्रिया की है संपन्न, चयनित अभ्यर्थी लगन व ईमानदारी से करें कार्य- जिप अध्यक्ष 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोहीl उ0प्र0 अधीनस्थ चयन आयोग, लखनऊ के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अधियाचनकर्ता विभाग के चयनित/संस्तुत कुल 1334 अभ्यर्थियों अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन को लोक भवन स्थित सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यकम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया, कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विकास से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई, लोकभवन लखनऊ से मा0 मुख्यमंत्री जी योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण तथा संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा व सुना गया।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद भदोही के निवासी चयनित कुल 13 अभ्यर्थियों को यथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता-दीपक चौरसिया, दिनेश कुमार, सत्यम सिंह, रोहित कुमार, शिवसागर यादव, सच्चिदानंद मौर्य उ.प्र. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में अवर अभियंता महेश कुमार शुक्ला, वर्तिका दुबे, एवं महेश कुमार, लघु सिंचाई विभाग में अवर अभियंता अमित कुमार मौर्या व बालमुकुन्द, नगर निकाय निदेशालय में अवर अभियंता योगेन्द्र कुमार, व 01 अन्य को जि0पं0अ0 अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुंवर वीरेन्द्र मौर्य के कर कमलों द्वारा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उन्होंने जनपद के चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण करायें। उन्होंने चयनितों से कहा कि आपकी सफलता में आपके माता-पिता, पत्नी व बच्चों की दुवाये व कामनाएॅ भी शामिल है, अविवाहित चयनितों को दहेज मुक्त शादी करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी व अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य द्वारा बताया गया कि विभिन्न विभागों में अवर अभियंता पद पर जनपद से कुल 13 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिसमें से चार चयनितों को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में एवं 09 चयनितों को जनपद मुख्यालय पर नियुक्ति पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आदित्य कुमार, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई व नहर विभाग, आवास व शहरी नियोजन विभाग, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व चयनित अभ्यर्थी के अभिभावक/परिजन भी उपस्थित रहैl

Related Articles

Back to top button