कोतवाली पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट सुरेश पांडे
गाजीपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने बीएनएस और आर्म्स एक्ट से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बता दें की कोतवाली थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर जगन के पास स्थित काली मंदिर से अभिषेक यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी गोपालचक पोस्ट ताजपुर डेहमा थाना करीमुद्दीनपुर उम्र 19 वर्ष और राजू उर्फ राजा बिन्द पुत्र गुड्डू बिन्द निवासी रघुनाथपुर छावनी लाइन थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस, एक देसी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के ऊपर जिले के कई थानो में विभिन्न मामलों में मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता और उप निरीक्षक अभिराज सरोज के साथ कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।