प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को करेंगे रीवा एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन

Prime Minister Narendra Modi will virtually inaugurate Rewa Airport on October 21

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नए एयरपोर्ट का वर्चुअली रूप से उद्घाटन करेंगे।

 

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रीवा एयरपोर्ट के अलावा देश के कई अन्य एयरपोर्ट का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई अन्य कैबिनेट मंत्री रीवा एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।

 

एमपी के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “हमने एयरपोर्ट के उद्घाटन में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आमंत्रित किया है, जिनके कार्यकाल में एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी।”

 

दरअसल, रीवा एयरपोर्ट मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र का पहला हवाई अड्डा है।

 

हवाई पट्टी पिछले कई दशकों से इस क्षेत्र में मौजूद है और एयरपोर्ट का विकास कार्य लगभग तीन साल पहले शुरू हुआ था।

 

रीवा से ताल्लुक रखने वाले उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला साल 2014 से शहर में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए भोपाल से नई दिल्ली (भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण) के चक्कर लगा रहे थे, अब जाकर उनका यह सपना साकार हो पाया है।

 

उन्होंने एयरपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा, “रीवा हवाई अड्डा विंध्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें 72 सीटों वाले विमानों के उतरने की सुविधा होगी। यह एयरपोर्ट विंध्य क्षेत्र में पर्यटन के साथ-साथ चिकित्सा, इंजीनियरिंग, शिक्षा, व्यापार और उद्योगों को भी बढ़ावा देगा।”

 

रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन होते ही प्रदेश में हवाई अड्डों की संख्या छह हो जाएगी। इससे पहले भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो में एयरपोर्ट मौजूद है।

 

शुक्रवार को डिप्टी सीएम ने एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की थी और उन्होंने कार्यक्रम के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button