जेसीबी के ऊपर अचानक खदान फसल जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत
Last night, one person died due to a sudden mine fall on JCB coming out of Muram near Kumgawa village under Patan police station area.
Jabalpur:बीती रात पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुमगवा गांव के पास मुरम निकल रही जेसीबी के ऊपर अचानक खदान फसल जाने के कारण एक व्यक्ति मौत हो गई उक्त घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो कुछ ही देर में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया जहां बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गढ़ा पुलिस ने जीरो में मर्ग कायम कर डायरी पाटन पुलिस को भेजी जा रही है।
इस घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुमगवा गांव के पास मुरूम खदान से जेसीबी द्वारा मुरूम निकल जा रही थी। इसी दौरान खदान का ऊपर का हिस्सा अचानक धसक गया। इस घटना में गोटेगांव जमुनिया निवास 27 वर्षीय संतोष सिंह ठाकुर गौड़ को गंभीर चोट आने के कारण उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करते हुए घटना की पड़ताल शुरू कर दी गई है।-मशीन के ऊपर मालवा गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है मर्ग कायम हो गया है मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट