आजमगढ़:दुपट्टे से लटक कर किन्नर ने दी जान।

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आजमगढ़ गोरखपुर मार्ग पर पुलिया के पास रौनापार थाना क्षेत्र के केशोपुर पुलिया के पास दुपट्टे के सहारे लडकी मिली छक्के लाश। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी सिनाख्त राजू उम्र 45 वर्ष पुत्र नियाज निवासी आदर्श नगर थाना जियनपुर आजमगढ़ के रुप में हुई। मृतक 5 भाइयों में बड़ा है। दो बच्चे सैफ और कैफ, पत्नी तलाकशुदा रफत,माता कुशरी हैं । परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। लोगों ने सुबह देखा किसी ने सूचना पुलिस को दिया । रौनापार महुला चौकी प्रभारी उमेश कुमार और लाटघाट चौकी प्रभारी सौरभ सिंह हमराहियों के साथ पहुंचे। महुला चौकी प्रभारी ने शव को पी एम के लिए भेज दिया।मृतक पहले कबाड़ी का काम लाटघाट बाजार में करता था। फिर छक्कों के सोहबत में आकर खुद को छक्का बन गया।और इधर उधर घुमाता था। छक्कों के साथ घुमाता था। यह रेडिमेट छक्का बन गया।और घर छोड़कर लाटघाट बाजार में ही रहने लगा।केशोपुर में एक मकान में रहने लगा।सड़क किनारे एक पेड़ से दुपट्टा लगाकर झूल गया।चप्पल निचे पड़ा था। सलवार सूट पहना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button