जायंट्स ग्रुप आंफ भिवंडी व इन्द्रा गांधी मेमोरियल अस्पताल भीवंडी के सौजन्य से मुफ्त प्लास्टिक और जनरल सर्जरी कैंप का आयोजन
Free Plastic and General Surgery Camp organized by Giants Group at Bhiwandi and Indira Gandhi Memorial Hospital Bhiwandi
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भीवंडी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जायंट्स ग्रुप ऑफ भिवंडी और इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी के सौजन्य से २१ वे नि:शुल्क (फ्री) प्लास्टिक और जनरल सर्जरी कैंप-२०२४ का आयोजन किया गया है। सर्जरी में चेहरे पर दांग, फटे ओंठ, भेंगापन, मोतियाबिंद, ptosis, कान के ऑपरेशन तथा जनरल सर्जरी में हर्निया, अपेंडिक्स, हाइड्रोसील जैसी सभी सर्जरी नि:शुल्क की (फ्री) जायेगी।जायंट्स ग्रुप आंफ भिवंडी के सभी पदाधिकारियो ने अपील की है कि जरूरतमंद मरीज को २० नवंबर २०२४ के पहले पंजीकरण कराना अतिआवश्यक है। पंजीकरण किये हुए सभी मरीजों को “स्क्रीनिंग” के लिए रविवार, २४ नवंबर २०२४ को सुबह ९.०० बजे इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी में आना अनिवार्य है। जहां पर सर्जन द्वारा मरीजों की जांच की जायेगी और जिनको ऑपरेशन की जरूरत है ऐसे मरीज के ऑपरेशन ६ दिसंबर से ८ दिसंबर २०२४ तक विविध तज्ञ सर्जन द्वारा इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल भिवंडी में किए जाएंगे। आंखो के सभी ऑपरेशन श्री.भैरव चेरिटेबल आय हॉस्पिटल, भिवंडी में किए जाएंगे।सभी ऑपरेशन, दवाईयां, भोजन इत्यादी की व्यवस्था (फ्रि) निःशुल्क रहेगी । पंजीकरण के लिये निम्मलिखित मोबाईल नं पर संपर्क करें। –
9890363684 – 8446418000 –
9823090905 – 9422076003 –
9890119181- 8087418800
9326226242- 9321418111-
9890611901- 9322131938-
9890373945- 9822456886
आप सभी सें निवेदन है की आप ईस शिबीर की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने में हमे सहयोग दे। आपके सहयोग से जरुरतमंद मरीजो को ईस निःशुल्क शिबीर का जरूर लाभ मिलेंगा। डॉ. जयेश मंगे (चेयरमन, प्लास्टिक एंड जनरल सर्जरी कैम्प – २०२४-श्री. दिलीप कोठारी चेअरमन ॲडमिनिस्ट्रेशन
श्री. सदानंद केणी अध्यक्ष, जायंट्स ग्रुप ऑफ भिवंडी।