पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन को मिला जनता-जनार्दन का आशीर्वाद : सीएम योगी
Lucknow: Counting of votes for by-elections to nine assembly seats in Uttar Pradesh is underway. Meanwhile, Chief Minister Yogi Adityanath congratulated the 'Mahayuti' alliance on its victory in the Maharashtra Assembly Elections-2024. He said that security, prosperity and good governance under the leadership of PM Modi got the blessings of Janata-Janardhan. CM Yogi Adityanath wrote on social media platform X on Saturday, "Historic victory of BJP-Mahayutiya in Maharashtra Assembly Election-2024." Hearty congratulations. Under the leadership and guidance of Prime Minister Narendra Modi, security, prosperity and good governance are the blessings of Janata-Janardhan. Congratulations. Along with this, CM Yogi again warned, "Ek hain to 'safe' hain". The Chief Minister also congratulated the winning candidates. CM Yogi wrote on X, "BJP-NDA's victory in Uttar Pradesh assembly by-elections is a seal of unwavering faith of the people-Janardhan on the successful leadership and guidance of Prime Minister Narendra Modi." This victory is the success of the double engine government's security-good-governance and public-welfare policies and tireless work of dedicated workers. Thank you and congratulations to all the successful candidates. Batenge to Katenge. Apart from this, Deputy CM Keshav Prasad Maurya also wrote on social media platform X, "Congratulations to all the newly elected MLAs of BJP along with the national and regional leadership on the huge victory of BJP in the Maharashtra Assembly Election-2024. Congratulations and best wishes for a bright tenure. The resounding victory achieved in this election is the result of the unwavering faith of the Maha Uti alliance under the leadership of the Prime Minister to make 'Safe Maharashtra-Developed Maharashtra'. I express my heartfelt gratitude to all the Vidhan Sabhas of Maharashtra and the people of Maharashtra and congratulate and congratulate our dedicated and hard working workers.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में ‘महायुति’ गठबंधन को मिली जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा, समृद्धि व सुशासन को जनता-जनार्दन का आशीर्वाद मिला।सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा-महायुति को मिली ऐतिहासिक विजय की हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा, समृद्धि एवं सुशासन पर जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है।”,सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की इस ऐतिहासिक विजय के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हुए जनता-जनार्दन का अभिनंदन किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने फिर चेताया, ”एक हैं तो ‘सेफ’ हैं।”,सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की जीत पर मतदाताओं के प्रति आभार जताया। मुख्यमंत्री ने विजयी प्रत्याशियों को बधाई भी दी।सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ”उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है। ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है।”,मुख्यमंत्री योगी ने लिखा, ”उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।”,इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 में भाजपा की प्रचंड विजय पर राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व सहित भाजपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को हार्दिक बधाई व उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं। इस चुनाव में प्राप्त शानदार जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महायुति गठबंधन के ‘सुरक्षित महाराष्ट्र-विकसित महाराष्ट्र’ बनाने के अटूट विश्वास का प्रतिफल है। महाराष्ट्र की सभी विधानसभाओं की देवतुल्य जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और हमारे समर्पित व परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बधाई व अभिनंदन।”