प्यार धोखा और मौत जबलपुर की युवाती की दर्दनाक कहानी
A girl living in the Ranital area of the Lordganj police station of Jabalpur, hurt by the news of being cheated by her lover, ended her life. It is being told that the girl committed suicide by hanging herself in her house under suspicious circumstances. During this, a suicide note has also been found from the girl, in which the girl has revealed the story of her lover's debauchery and the whole game of betrayal before committing suicide. The deceased has clearly written in her suicide note that she was exploited daily by her lover for 14 years and when the matter of marriage came, the lover left her. Exposing her lover, the deceased in the suicide note has written that Rohit Raikwar of Monu, who lives in Garha Shivanagar, has also written that he has illicit relations with other girls for a long time. The girl's courage broke when the treacherous lover was preparing to marry by tying the Sehra. The girl could not bear the betrayal at the last moment and she hanged herself to end her life. Police station in-charge Lord Ganj Harikishan Athnere said that the police is now closely investigating every angle related to the girl's suicide.
जबलपुर के लार्डगंज थाना रानीताल अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आशिक के द्वारा धोखा दिए जाने की बात पर आहत होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिसमें उसके आशिक की अय्याशियों की दास्तान और दगाबाजी के पूरे खेल का खुलासा युवती ने करने से पहले कर दिया है। मृतका ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि उसके आशिक द्वारा 14 सालों तक उसका दैनिक शोषण किया गया और जब शादी की बात आई तो आशिक द्वारा प्रेमिका के साथ किनारा कर लिया गया अपने आशिक की पोल खोलते हुए सुसाइड नोट में मृतका ने रोहित रैकवार ओफ मोनू है जो के गढ़ा शिवनगर में रहता है मृतिका ने यह भी लिखा कि उसके अन्य भी युवतियों के साथ नाजायज संबंध है लंबे समय से दगाबाजी का डांस जेल नहीं युवती की हिम्मत तब टूट गई जब दगाबाज आशिक सेहरा बांधकर शादी करने की तैयारी कर रहा था। आखिरी वक्त में मिले ऐसे धोखे को युवती सह ना पाए और उसने अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए फांसी लगा ली। थाना प्रभारी लॉर्ड गंज हरिकिशन आठनेरे ने बताया पुलिस अब युवती की आत्महत्या से जुड़े हुए हर एक एंगल की बारीकी से जांच कर रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट