वाहरे कांग्रेस का जजमेंट अजय राय ने बताया मायावती को भजपा का एजेंट
Judgment of Vahre Congress Ajay Rai called Mayawati an agent of BJP
अजय राय
रिपोर्ट:रोशन लाल
Lucknow: Congress state president Ajay Rai on Saturday accused BSP chief Mayawati of working as an agent of the BJP. Ajay Rai said that Mayawati is working as an agent of the BJP. He ended his party by campaigning for BJP. Now she is getting one thousand votes. He has self-destructed his party. Shiv Sena’s (UBT) newspaper advertisement and social media post about the Babri demolition has caused a split in the ‘India’ bloc in Maharashtra. While Mumbai SP president Abu Azmi separated from Maha Vikas Aghadi over this, Ajay Rai said that Maha Vikas Aghadi has fought strongly against injustice and oppression with solidarity. Decision taking ka kam un logan ka hai. Congress is standing strong. On the question of Mamata Banerjee leading the ‘India’ block at the national level, the Congress leader said that this decision has to be taken by the national leadership. We are strengthening the ‘India’ block. Mayawati, the national president of the Bahujan Samaj Party, has targeted the Congress and the Samajwadi Party for the violence. He said that both the parties in the parliament are engaged in using the Muslim vote bank under the guise of violence, while no one is raising the voice of the oppression of the underprivileged. He said that Congress and SP are shouting “Sambhal-Sambhal” instead of raising the issues of Dalits and national interest in Parliament. He appealed to the Muslim community that they need to be alert to the way Congress and SP are doing vote bank politics by dividing Turks and non-Turk Muslims in Sambhal.
लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया।अजय राय ने कहा कि मायावती भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही हैं। उन्होंने भाजपा का प्रचार करते-करते अपनी पार्टी को खत्म कर दिया। अब वह एक-एक हजार वोट पा रही हैं। उन्होंने अपनी पार्टी को स्वयं खत्म कर लिया है।बाबरी विध्वंस को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के अखबार में दिए एक विज्ञापन और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से महाराष्ट्र में ‘इंडिया’ ब्लॉक में फूट पड़ गई है। इसे लेकर मुंबई सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने महा विकास अघाड़ी से अलग होने पर अजय राय ने कहा कि महा विकास आघाड़ी ने वहां पर एकजुटता के साथ अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है। निर्णय लेने का काम उन लोगों का है। कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है।ममता बनर्जी के राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ ब्लॉक को लीड करने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व को लेना है। हम लोग ‘इंडिया’ ब्लॉक को मजबूत कर रहे हैं।ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संभल हिंसा को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संसद में दोनों दल संभल हिंसा की आड़ में मुस्लिम वोट बैंक को साधने में लगे हैं, जबकि वंचितों पर हो रहे अत्याचार की आवाज कोई नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि संसद में कांग्रेस और सपा दलितों तथा देशहित के मुद्दों को उठाने की बजाय “संभल-संभल” चिल्ला रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि जिस प्रकार कांग्रेस और सपा संभल में तुर्क और गैर-तुर्क मुसलमानों को बांटकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है, उससे सतर्क रहने की जरूरत है।