आलीशान होटल सन एलिजा में उसे समय हंगामा की स्थिति बन गई जब अचानक ही शादी समारोह के दौरान स्टेज में लगी आग

At the luxurious hotel Sun Eliza, it became a chaotic situation when suddenly a fire broke out on the stage during the wedding ceremony

जबलपुर:रविवार की रात को शहर की आलीशान होटल सन एलिजा में उसे समय हंगामा की स्थिति बन गई जब अचानक ही शादी समारोह के दौरान स्टेज में आग लग गई आग लगते ही मौके पर मौजूद लोग यहां मैन भागने लगे तुम्हें कुछ लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक स्टेज जहां पर की वरमाला होना था वह पूरी तरह से जल गया। गरीमती थी कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को आलीशान होटल सन एलिजा में शादी समारोह चल रहा था इस दौरान जयमाला करते समय कोल्ड फायर किया गया जिससे स्टेज में आग लग गई। सारी समझ में आग लगने से होटल में परत अफ्रीका माहौल बन गया लोगों ने बंबू स्केल स्टेज में लगी आग को बुझाया। आलीशान होटल ऑन एलिजा में शादी समारोह के दौरान लगी आग का वीडियो भी सामने आया है।मामले पर होटल संचालक ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है वहीं मौके पर शादी समारोह के दौरान मौजूद रहे लोगों का कहना था की वरमाला की तैयारी की जा रही थी इस दौरान स्टेज में आग लग गई। जिस की थोड़ी ही देर में बुझा लिया गया था। बता दे की जबलपुर मैं इससे पहले भी शहर की कई आलीशान होटल में आग लग चुकी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button