यूपी विधानसभा घेराव पर उपमुख्यमंत्री केशव की चुटकी, बोले- बंटे नजर आ रही हैं कांग्रेस और सपा

Deputy Chief Minister Keshav's quip over UP assembly siege, says Congress and SP are divided

Lucknow,: Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya has joked about UP Congress’ assembly siege. He said that there is a mistake in the split between Congress and SP. SP and Congress are seen divided in two streams in Sambhal matter too. Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya told reporters before attending the assembly session on Wednesday that SP is saying that the victory in the Lok Sabha elections is due to them. At the same time, Congress won because of them. Both want to show their importance. But the Congress-free Uttar Pradesh and the Samajwadi Party are bound to be abolitionists. So in 2027 BJP will form the government with a huge majority like in 2017. This exhibition is hollow. Neither has any leader nor policy.लखनऊ,:। यूपी कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा में फूट हो चुकी है। संभल मामले में भी दो धाराओं में सपा और कांग्रेस बंटे नजर आ रहे हैं।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले पत्रकारों से कहा कि सपा कह रही है कि लोकसभा चुनाव में जीत उनके कारण मिली है। वहीं कांग्रेस का कहना वह उनके कारण जीते हैं। दोनों अपने अपने महत्व को दर्शाना चाहते हैं। लेकिन कांग्रेस मुक्त उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी का समाप्तवादी होना तय हैं। इसलिए 2027 में 2017 की तरह ही भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। यह प्रदर्शन खोखला है। न इनके पास कोई नेता है न ही नीति है।सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मांग की है संभल घटना के दौरान जो उनके ऊपर एफआईआर है, उसे हटाया जाए क्योंकि वह घटना के दौरान मौजूद नहीं थे इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि न्यायालय का दरवाजा कोई भी खटखटा सकता है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं है। लेकिन तथ्य इस प्रकार मिले हैं कि सपा सांसद और विधायक और सपा के दंगाई कार्यकर्ता संभल मामले में दोषी हैं तो जांच के अनुसार उन पर कठोर कार्रवाई होगी।उधर, कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें अपनी बात रखने और प्रदर्शन करने का अधिकार है। प्रदर्शन में सपा के साथ होने की बात पर उन्होंने कहा इस बारे में हमसे मत पूछें।ज्ञात हो कि कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद कांग्रेसी नेताओं का लखनऊ पहुंचना शुरू हो गया है। इस दौरान उन्हें रोकने के लिए जिलों में कांग्रेस नेताओं को हाउस अरेस्ट किया जा रहा है और जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है। वहीं, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों की तैनाती कर दी गई है,SP MP Ziaur Rahman Burke approached the High Court and demanded that the FIR against him during the Hai Sambhal incident be withdrawn as he was not present during the incident but the Deputy Chief Minister said that anyone can knock on the court’s door. No comment on this. But the facts are that SP MPs and MLAs and riot workers of SP are guilty in the Sambhal case, as per the investigation, strict action will be taken against them. Mein we have the right to express our opinion. It is known that Congress leaders have started arriving in Lucknow after the announcement of assembly siege by the Congress party. Meanwhile, to stop them, Congress leaders are being put under house arrest in the districts and barricaded in places. At the same time, RAF (Rapid Action Force) jawans have been deployed outside the Congress office in Lucknow

Related Articles

Back to top button