विश्व हिंदू परिषद का आवाहन: “कलेक्टर हटाओ, जबलपुर बचाओ” आंदोलन का आगाज़ – दीपक सक्सेना का अर्थी जुलूस पुलिस हुई झड़प की स्थिति को संभाला
Jabalpur news :Vishwa Hindu Parishad's call: "Remove Collector, Save Jabalpur" movement started - Deepak Saxena's funeral procession, police handled the situation of clash
जबलपुर, मध्य प्रदेश। विश्व हिंदू परिषद ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के खिलाफ “कलेक्टर हटाओ, जबलपुर बचाओ” आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। विहिप ने मड़ई मस्जिद विवाद में कलेक्टर द्वारा लिए गए कथित “एकतरफा फैसले” को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है। जबलपुर में व्हीकल मड़ई मस्जिद को लेकर एकत्रित हुए व्हिप हिन्दू संगठन द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना का मस्जिद के पक्ष में लिया गया फैसला समस्त हिंदू समाज के लिए असंवेदनशील है। विहिप और समस्त हिंदू समाज इस फैसले का पुरजोर विरोध के सांथ आज सरस्वती स्कूल में एकत्रित होकर गधे में कलेक्टर लिख अर्थी सजा कर जुलूस निकाला गया जिनमे पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर रास्ते मे ही रोक लिया गया ,प्रदर्शन कर रहे लोगो पर वाटर केनन का भी प्रयोग किया गया जँहा बेरिकेड्स को खोलकर अंदर पहुंचे हिन्दू संगठन और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति निर्मित होते बची जिसे एसडीएम और उप पुलिस अधीक्षक द्वारा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मामले को सांत करा कर प्रदर्शन कर रहे लोगो को सांत कर दिया गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट