देवरिया:बरदहवा पावर हाउस पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Deoria news :Villagers demonstrated at Bardhawa Power House, demanding smooth power supply

भदोही। उपकेंद्र बरदहवा से जुड़े गांवों में बिजली कटौती से हाहाकार मचा है। विद्युत कटौती से नाराज ग्रामीणों का शनिवार को गुस्सा फूटा। कई गांवों के ग्रामीण बरदहवा पावर हाउस पहुंचकर विरोध जताई। उधर, मामला गरम होता देख जेई ने किसी तरह नाराज ग्रामीणों से बातचीत कर उनका गुस्सा शांत कराया।इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उमस भरी गर्मी के बीच लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। इस कटौती ने आम जनता के जनजीवन को प्रभावित करके रख दिया गया। इस समय धान की रोपाई के लिए पानी की आवश्यकता है। बिजली न रहने के कारण धान की रोपाई व अन्य कृषि कार्यों में भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि बरदहवा पावर हाउस से जुड़े गांवों की बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। 24 घंटे में मात्र कुछ ही घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसके कारण ग्रामीणों की आवश्यकता पूरी नहीं हो पा रही है। वहीं चेतावनी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही आपूर्ति को सुचारू नहीं किया गया तो फिर उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिस समय ग्रामीण पावर हाउस पर विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे। उस समय वहां मेगा विद्युत कैंप का आयोजन किया गया था। जहां जेई अपनी टीम के साथ मौजूद रहें। हालांकि अवर अभियंता ने किसी तरह से नाराज ग्रामीणों समुचित विद्युत आपूर्ति दिए जाने का आश्वासन देकर उनके गुस्से को शांत कराया।

इस मौके पर पिंटू पाठक, निशांत पाठक, पंकज पाठक, मनोज पाठक, अनुज कुमार, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, संतोष दुबे, मुन्ना दुबे, अखिलेश दुबे व पप्पू दीक्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button