जबलपुर:एमपीईबी कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Jabalpur news:MPEB employees demonstrated for various demands, submitted a memorandum to the CM
जबलपुर:एमपीईबी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एमपीईबी कार्यालय शक्ति भवन के समाने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की इस दौरान अपनी लंबित मांगों को पूरा किए जाने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।जहां एमपीईबी कर्मचारियों ने बताया की विगत 30 सालों से सहायक अभियंता का प्रमोशन नहीं हुआ है।जबकि उसके बाद भर्ती हुए कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया।सरकार से मांग की है कि है ऐसा रोटेशन बनाया जाए जिसमें पुराने कर्मचारियों का भी प्रमोशन हो सके।साथ ही प्रमोशन में कोटा सिस्टम लागू किया जाए।वहीं संविदा कर्मचारी जो एमपीईबी विभाग में 15 से 20 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे है उन्हें नियमित किया जाए।साथ ही किसी अनहोनी घटना पर कर्मचारी पर 304 धारा लगाई जाती है।जबकि कर्मचारी विभाग का काम करता है तो धारा विभाग पर लगे न कि कर्मचारी पर।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट