आजमगढ़:ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र सौपकर प्रधान पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

Azamgarh news:The villagers handed over a letter to the District Magistrate and accused the Pradhan of corruption

आजमगढ़। मेहनगर ब्लॉक के रायपुर पट्टी ग्रामसभा निवासी दिवाकर राम पुत्र रामवृक्ष राम ने भ्रष्टाचार में डुबकी लगा रहे ग्रामप्रधान शुसमा यादव की शिकायत प्रधान से त्रस्त होकर ग्रामीणों ने आजमगढ़ जिलाधिकारी से किया है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान शुसमा यादव महिला लेकिन प्रतिनिधित्व उनके ससुर रामवतार उर्फ टिलथु यादव करते हैं। जो काफी मनबढ़ सर्कस किस्म के गोलबंद व्यक्ति हैं। पीड़ित दिवाकर राम ने टिलथु यादव पर आरोप लगाते हुवे जिलाधिकारी आजमगढ़ से कहा कि मैं चमार जाती से अति गरीब व मजदूर व्यक्ति हूँ हमारे गांव रघुनाथ पुर में मनबढ़ प्रधान प्रतिनिथि टिलथु यादव हमारे सहन में गुंडई के बल पर जबर्दस्ती रास्ता का निर्माण करना चाह रहे हैं। जो पेपर में रास्ता नहीं है। हम गरीब चमार जाती को बिरोध करने पर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां जात सूचक शब्दों के साथ देते हुए जान से मारने की धमकी दिए हैं। इतना ही नहीं हमारे पड़ोसी को उकसाकर किसी महिला द्वारा फर्जी तरीके से फसाने के रणनीति बना भी बना रहे हैं। टिलथु यादव काफी पैसे वाला दबंग व्यक्ति हैं। सभी को अपने प्रभाव में लेकर कुछ भी करवा लेते हैं। इनके भय से पूरे इलाके में कोई विरोध करने वाला नहीं है। प्रधान प्रतिनिधि टिलथु यादव ने मनरेगाकर्मियों के पेट पर लात मारकर मा काली मंदिर के बगल में गांव समाज की पोखरी को जेसीबी से खुदवा कर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी बेच दिए हैं। एवं वर्तमान में तलिया पोखरी में फर्जी तरीके से सचिव रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान तीनों मिलकर 12,07.2025 से फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन को लूटना चाहते हैं। जबकि पोखरी में पानी भरा हुवा है। एवं 5 साल में बिना कार्य कराए ही फर्जी तरीके से कई भुगतान भी करवाए हैं। जो सरकार के मंसूबों पर पानी फेरते हुए प्रशासन के आंख में धूल झोंक कर फर्जी तरीके से सरकारी धन को डकारना चाहते हैं। पीड़ित दिवाकर राम संघ दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना यह होगा की जांच करता द्वारा भ्रष्टाचार में डुबकी लगा रहे ग्राम प्रधान की कितनी सच्चाई उजागर होती है यह तो जांच का विषय है लेकिन वही शिकायतकर्ताओं ने मीडिया के सामने क्या कुछ कहा लिए दिखाते हैं उसकी जुबानी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button