Azamgarh news:चोरों का हौसला बुलंद गस्त में सोती रही पुलिस लाखों का सामान चोरों ने किया पर
Azamgarh:The courage of the thieves was high, the police kept sleeping on patrol, the thieves stole goods worth lakhs but
आजमगढ़।थाना सिधारी में बीती रात चोरों ने लाखों रुपए का सामान किया पार गस्त में सोती रही पुलिस चोरों का हौसला बुलंद,बता दे की पूरा मामला सिधारी थाना क्षेत्र के बरामदपुर निवासी दयाशंकर चौबे पुत्र स्व शिवनाथ चौबे के घर में बीती रात चोरों ने अलमारी व बक्शा का ताला तोड़कर52000 हजार नगदी व लाखों रुपए का जेवर चुरा ले गये इसकी जानकारी सुबह परिजनों को पता चला। परिवार को लोगों ने 112 व थाने के पुलिस को सूचना दिया गया मौके पर पुलिस डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस। खबर लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में तहरीर दे दिया है चोरों ने दिया पुलिस को चुनौती,