Azamgarh news:बाइक सवार को रोका, फिर हेलमेट उतार कर सिर पर राड से किया वार, मृत अवस्था में छोड़कर हमलावर फरार

Azamgarh:The bike rider was stopped, then his helmet was removed and he was hit on the head with a rod, the attacker fled leaving him dead

आजमगढ़ । निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरिहा सरायमीर रोड पर बाइक सवार फारूक आलम पुत्र जफर आलम को अज्ञात बदमाशों ने रोड पर रोककर पहले सिर से हेलमेट उतार कर सिर पर राड से कई बार वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया और मृत अवस्था में छोड़कर हमलावर फरार हो गए घायल फारूक अहमद ने बताया कि रोज की भाँति मैं आजमगढ़ से अपनी दुकान बंद करके अपने घर निजामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कयामुद्दीनपट्टी उर्फ परसहा गांव जा रहा था कि जैसे ही फरिहा सरायमीर रोड पर ईदगाह के पास पहुंचा तो जैनब होम्यो फार्मेसी के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावर ने मुझे रोक दिया और हाथापाई करने लगे तो अभी मैं बीच बचाव कर ही रहा था तभी मेरे सिर से हेलमेट उतार कर राड से मेरे सिर पर प्रहार कर दिया और मैं वहीं गिर गया.उसके बाद भी मेरे ऊपर लात घुसे से भी वार करते रहे और मै वहीं पर बेहोश हो गया और मुझे मृत अवस्था में छोड़कर फरिहा की तरफ चले गएवहीं पर राहगीरों की मदद से मुझे संजरपुर ईलाज हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा स्थानीय थाना निजामाबाद पर लिखित तहरीर दे दिया गया है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं हुई हैं। मुझे सिर्फ फ़रिहाँ चौकी और थाने पर दौड़ाया जा रहा है इस संबंध में थाना प्रभारी से बात करने पर उहोंने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button