MauNews:स्वम्सहायतासमूह की महिलाओ ने यूबीआई केशाखाप्रबंधक के अड़ियलरवैये को लेकर किया प्रदर्शन।

Mau. A large number of women reached the bank and protested against the manager of the Union Bank of India branch located in Usrikhurd of Ghosi tehsil area for the delay and misbehavior in settling the CCL and other works of self-help groups.

घोसी। मऊ। घोसी तहसीलक्षेत्र के उसरीखुर्द स्थित युनियबैंकआफइंडिया शाखा के प्रबंधक के उपर स्वम् सहायतासमूहों के सीसीएल एवं अन्य कार्यो के निस्तारण में देरी एवं दुर्व्यवहार को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओ ने बैंक पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया।
घोसीतहसील क्षेत्र के बड़रावब्लाक के उसरीखुर्द स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा से 40 स्वम् सहायतासमूहों जुड़े हैं। इन से जुड़ी महिलाओ ने आरोप लगाया कि बैंक शाखा प्रबंधक हम लोगों के सीसीएल एवं अन्य वित्तीय कार्यो को करने में देरी के साथ टाल माटोल करते हुए फ़ाईलो को पास करने मे आना कानी करने के साथ उनकी बातो को अनसुनी करते रहते है। इनके आडियल रवैये से परेशान हो कर खातों को दूसरी शाखा में स्थांतरित करने की मांग को अनसुनी कर देते है। धरना प्रदर्शन की सूचना पाकर बैंक पहुँचे थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने महिलाओ की बात सुनने के बाद समझाने के बाद अपने खातो को दूसरी शाखा में स्थांतरित करने की मांग करते हुए दो घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। महिलाओ ने सीसीएल एवं ग्रामसंगठन के सभी खातों स्थांतरित करने के लिए प्रार्थनापत्र भी दिया। शाखा प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि आरोप निराधार है। इनकी 4 फ़ाईले जमा हुई थी। 2 का निस्तारण कर दिया गया है।बाकी का जल्द निस्तारण कर दिया जायेगा। प्रदर्शन मे अनिता, माधुरी, शहनवाज, सुशीला, ममता आदि बड़ी संख्या में महिलाएं रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button