Azamgarh news:हिंदुस्तानी रमेश को मातृ शोक
Azamgarh:Hindustani Ramesh mourns mother's death

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज(आजमगढ़) विकास खंड लालगंज के जमीनसिर गांव निवासी समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष हिंदुस्तानी रमेश की माता अमरावती 62 वर्ष का शुक्रवार को सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई। अमरावती अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है ।अमरावती की मौत की खबर पाकर राजनितिक सामाजिक आदि संगठनो सहित डी एच पी समाजसेवी संगठन के संरक्षक भानू प्रताप सिंह, विद्युत चौरसिया,इमामुद्दीन, सुनील गुप्ता,दीन दयाल मौर्य,झंटी सिंह,हर्ष नारायन सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।



