Deoria news:देवरिया के नए एसपी के रूप में संजीव सुमन ने कार्यभार संभाला
Sanjeev Suman takes charge as the new SP of Deoria
देवरिया।संजीव सुमन जो हिंदू महासभा के दबाए नहीं दबे? अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक रहे सुमन 2014 बैच के IPS अधिकारी हैं. उनके पिता का नाम महेश्वर तिवारी है. संजीव सुमन मूलरूप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. हिंदू महासभा के लोगों को डांटने का उनका रुख नया नहीं है. इससे पहले भी कथित तौर पर नेतागिरी चमकाने वालों के खिलाफ उनका सख्त रुख देखा गया है.।