Azamgarh news:रावण का प्रतीक बने चित्र को श्रीराम जी ने धनुष मे लगी तीर से मार कर रावण को जलाया

Shri Ram burnt Ravana by hitting the picture symbolizing Ravana with an arrow attached to his bow.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज ( आजमगढ़ ) नगर पंचायत कटघर लालगंज के हनुमानगढ़ी स्थित परिसर में श्रीराम , लक्ष्मण का उपजिलाधिकारी लालगंज राजकुमार बैठा ,चेयरमैन प्रमिला यादव व प्रतिनिधि शरद यादव ने पूजन अर्चन किया। जिसके बाद रावण का प्रतीक बने चित्र को श्रीराम जी ने धनुष मे लगी तीर मार कर रावण को जलाया गया । जिसके बाद श्री राम के जयकारे लगे । मेले मे आये श्रद्धालुओ श्रीराम जी व लक्ष्मण जी का दर्शन पूजन कर आर्शीवाद लिया । इस अवसर पर चेयरमैन प्रमिला यादव , प्रतिनिधि शरद यादव , अनूप श्रीवास्तव , रामाश्रय यादव उर्फ पाचू , दिनेश सोनकर सभासद , जगदीश सोनकर सभासद , जय प्रकाश सोनकर , मनोज सोनकर , मनोज गुप्ता , सूर्यनाथ यादव , कृष्णा रघुवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button