Mau News:सेंट ज़ेवियर्ससीनियर सेकेंडरीहाई स्कूल के प्रांगण मे दिवाली के पूर्व हुई रंगोली प्रतियोगिता। रेड हाउस प्रथम रहा।

Mau. A pre-Diwali Rangoli competition was held in the premises of St. Xavier's Senior Secondary High School, Ghosi, in the presence of Directors Gautam Jaiswal and Abhishek Aditya, and Principal Kamalapati Thakur. All four participating houses displayed stunning Rangoli art. The team of Red House Captain Shlok Yadav and Incharge Amit Pandey won first place with their stunning Rangoli. The team of Yellow House Captain Sharmin and Incharge Vivek Singh came in second. The team of Greenhouse Captain Sheeja and Incharge Mrs. Indu Chaubey, and Blue House Captain Pins Chauhan, Anumoti Yadav, and Incharge Kamlesh Yadav jointly placed third. Directors Gautam Jaiswal and Abhishek Aditya congratulated all the winners and urged them to participate openly in the competition and showcase their talents. They will one day achieve first place. Principal Kamalapati Thakur stated that any competition is meant to bring out the hidden talent within students. Congratulations are due to all participants, including those who placed first and second. Present on this occasion were Director Abhishek Aditya, Gautam Jaiswal, Deepika Ji, Principal Kamalapati Thakur, along with Brijesh Yadav, Anjali Thakur, Ramganesh Yadav, Mrityunjay Dubey, and others.

घोसी। मऊ।सेंट ज़ेवियर्ससीनियर सेकेंडरीहाई स्कूल घोसी के प्रांगण मे डायरेक्टर गौतम जायसवाल एवं अभिषेकआदित्य तथा प्रिंसिपल कमलापति ठाकुर की उपस्थिति मे दिवाली पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे सम्मलित चारो हाउसो ने मनमोहक रंगोली कला का प्रदर्शन किया। रंगोली प्रतियोगिता में रेड हाउस के कैप्टन श्लोक यादव एवं इंचार्ज अमित पांडेय की टीम ने मनमोहक रंगोली बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। येलो हाउस कैप्टन शारमीन, इंचार्ज विवेक सिंह की टीम सेकेंड रही।
वही ग्रीनहाउसकैप्टन शीजा, इंचार्ज श्रीमती इन्दुचौबे की टीम एवं ब्लूहाउस कैप्टन पिंस चौहान, अनुमोदितायादव,इंचार्ज कमलेश यादव की टीम संयुक्त रूप से थर्ड रहे। डायरेक्टर गौतमजायसवाल एवं अभिषेक आदित्य ने सभी बिजेताओ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी खुल कर प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे। एक न एक दिन वे प्रथम स्थान प्राप्त करे गे।
प्रिंसिपल कमलापति ठाकुर ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता विद्यार्थीयों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के लिए होती है। प्रथम, द्वितीय के साथ सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर डाइरेक्टर अभिषेक आदित्य, गौतम जायसवाल, दीपिका जी, प्रिंसिपल कमलापति ठाकुर के साथ ब्रीजेश यादव, अंजलि ठाकुर, रामगणेश यादव, मृत्युंजय दुबे, आदि उपस्थिति रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button