Jaunpur news:कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
Wrestlers showed their strength in the wrestling competition.

सर्विस ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर
जफराबाद।सिरकोनी ब्लॉक के बहरीपुर गांव में आयोजित अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कालू पहलवान नई बाजार ने प्रयागराज के अभिषेक पहलवान को कुछ मिनट में ही आसमान दिखा दिया।
एक और अहम कुश्ती में लालू यादव बहरीपुर ने अजय पहलवान मिर्जापुर को चित कर दिया।महिला पहलवान मानसी ने अंशिका को आसमान दिखाया।लकी पहलवान बहरीपुर ने विष्णु पहलवान चौकियां को हराया।मदन सरैया ने आकाश पहलवान बहरीपुर को पलभर में चित कर दिया।दंगल के रेफरी विनोद पहलवान, अशोक पहलवान तथा लल्लन पहलवान रहे।दंगल प्रतियोगिता में बतौर अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक चौबे,लालबहादुर यादव,राजेन्द्र यादव टाइगर ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती की शुरूआत कराया।आयोजक राजाराम उस्ताद,दयाराम उस्ताद,नीरज,रामआसरे आदि ने कुश्ती को सम्पन्न कराया।ज्ञात हो यह कुश्ती दंगल प्रतियोगिता जनपद की बड़ी प्रतियोगिता मानी जाती है।इस मौके पर अनिल पाठक, बेचन यादव,मेलहन पहलवान आदि मौजूद रहे।



