Gazipur News :1971 भारत–पाक युद्ध में राम उग्रह पाण्डेय ने दिखाया अदम्य साहस: पूर्व सैनिक रणजीत सिंह
Gazipur News :1971 भारत–पाक युद्ध में राम उग्रह पाण्डेय ने दिखाया अदम्य साहस : रणजीत सिंह
जखनिया गाजीपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में रेलवे परिसर स्थित महावीर चक्र विजेता शहीद राम उग्रह पाण्डेय का 54वां शहादत दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों का अंगवस्त्र देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि शहीद राम उग्रह पाण्डेय ने 1971 भारत–पाक युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देते हुए तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में दुश्मन सेना के कई बंकर ध्वस्त कर भारत को विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पाकिस्तान सेना को ध्वस्त करते हुए उन्होंने कंधे पर लांचर रखकर लगातार गोलाबारी की और देश के सम्मान, मान एवं स्वाभिमान की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की। ऐसे वीर सपूत देश के सच्चे हीरो और पूज्यनीय हैं।
मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर ने कहा कि अमर शहीद राम उग्रह पाण्डेय ने न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। वे देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं। जब ऐसे वीर सैनिक सीमा पर डटे रहते हैं, तब देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने उनके माता-पिता को भी नमन किया, जिन्होंने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया।
वहीं भाई चारा एकता ग्रुप के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा की यह गाजीपुर रण बाकुडो की धरती है गाजीपुर का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाता है । देश को जब जब जरुरत पड़ी है यहां के जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है।मैं उनके बलिदान दिवस पर सत सत नमन करता हूं।
कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर “राम उग्रह पाण्डेय अमर रहें”, “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा। उपस्थित लोगों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, अशोक गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, दयाशंकर सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, प्रशांत सिंह, भूतपूर्व सैनिक योगेंद्र यादव, संतोष कुशवाहा, अशोक यादव, राम कवल चौहान, संजय मौर्य, सुखराम यादव, विनय सिंह, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र चौरसिया, शिवाकांत सिंह, राजेश जायसवाल, यशवंत चौहान, भैया जी, अंशु पाण्डेय सहित एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।



