Mau News:घोसीकोतवालीसाइबर टीम ने फ्राड कर खाते से निकाले गए 18हजार रुपए पीड़िता के खाते में वापस कराया
Mau today news:
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस की साइबर सेल टीम ने पीड़िता के बैंक खाते से साइबर फ्राड करने वालों ने फ्राड कर रु 17998 किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिया था। जिसकी शिकायत साइबर पुलिस पोर्टल पर पीड़िता प्रतिभा शर्मा द्वारा दर्ज कराया गया था।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मुस्करा गांव निवासी प्रतिभा शर्मा के खाते से साइबर फ्राड करने वालों ने फ्राड कर उसके बैंक एकाउंट से रु 17998 फ्राड कर लिए थे। पोर्टल पर शिकायत दर्ज होते ही साइबर सेल टीम ने कार्यवाही करते हुए पीड़िता के रुपए को उसके बैंक एकाउंट में भेजवा दिया। पीड़िता के साथ उसके परिजनों ने रुपए मिलने पर कोतवाली पुलिस की तारीफ किया।



