Mau news:करूणा,त्याग और समर्पण की प्रति मूर्ति हैं सोनिया गांधी जी: अध्यक्ष राजमंगल यादव
Mau today news
मऊ। घोसी । जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय बुनकर कॉलोनी पर यूपीए की चेयरपर्सन एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी का जन्मदिन धुम धाम से मनाया गया।
जिलाध्यक्ष श्री राजमंगल यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी की प्रेरणास्त्रोत माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी करूणा, त्याग समर्पण की प्रति मूर्ति हैं उनके अतुलनीय योगदान से आज कांग्रेस पार्टी ही नहीं पुरे देश स्तर पर शोषित गरीब मजलूम बेरोजगार को न्याय दिलाने की जो मुहिम चलाई आज उसे नेता प्रतिपक्ष आदरणीय राहुल गांधी जी आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं आज जिला कांग्रेस कमेटी पर केक काट कर मनाया गया
पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह पटेल जी एवं अमरनाथ योगी ने पार्टी कार्यालय के फिल्ड में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति एक संदेश दिया गया और ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि आप हमेशा स्वस्थ एवं दीघार्यु रहे कार्य में मुख्य रूप से उदयप्रताप राय, सोहेल नोमानी, कैलाश चौहान,हफिजुरहमान, मनोज गिहार, मोती राम, सुरेश राजभर, राकेश यादव, विजय शंकर सिंह, साधना श्रीवास्तव, सरोज पांडेय, आरती प्रजापति, हरेंद्र यादव, राहुल मौर्य, महेंद्र गुप्ता ,सत्यराम सहीत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।।



