अमरावती:टाकरखेड़ा शंभू की सरजमीन पर पहली बार भारत जोड़ो को लेकर ऑल इंडिया कवि सम्मेलन (मुशायरा )का आयोजन २०२३

हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना कवि सम्मेलन, (मुशायरा)

 

अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की खास रिपोर्ट

ग्राम टाकरखेड़ा शंभू, (अमरावती)
दिनांक 23 सितंबर 2023 को शनिवार की शाम से अमरावती जिले के ग्रामीण टाकरखेड़ा शंभू की सरजमीन पर पहली बार भारत जोड़ो ऑल इंडिया कवि सम्मेलन (मुशायरा)का आयोजन किया गया, यह प्रोग्राम के उद्घाटक तिवसा मतदार संघ की आमदार व अमरावती माजी पालकमंत्री श्रीमती यशोमती ताई ठाकुर कीअध्यक्षता में ऑल इंडिया कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया पदाधिकारी व कार्यकर्ता महिलाये व ग्राम गांव टाकरखेड़ा शंभू की टीम द्वारा सभी का आभार और इस्तकबाल किया गया बता दे की टाकरखेड़ा शंभू की श्रीराम हाय स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें अमरावती जिला सहित विदर्भ के बड़े पैमाने पर शोराहो ने शिरकत की सभी शायरों ने अपने नातिया कलाम रचनाएं और कविता सुनाकर सरपंच उप सरपंच सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता व टाकरखेड़ा शंभू के समस्त नागरिकों का दिल जीता चेहरे पर मुस्कुराहट का मुख्य केंद्र बना कवि सम्मेलन ऑल इंडिया कवि सम्मेलन केइस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे, इस कवि सम्मेलन के दौरान अमरावती के ग्रामीण वलगांव पोलिस का बंदोबस्त लगाया गया था, कवि सम्मेलन शांतिपूर्वक समाप्त हुआ इस कवि सम्मेलन को सफल बनाने के हाफिज जावेद आशाती, सलीम दरिया पुरी, बड़े-बड़े कवि हुये कवि सम्मेलन में शामिल अन्य व आयोजकों ने कड़ी मेहनत की, ऑल इंडिया कवि सम्मेलन मुशायरा कामयाब हुआ

प्रतिक्रिया निलेश जामटे, ग्राम पंचायत टाकरखेड़ा शंभू,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button