जीयनपुर में चतुर्थ श्याम महोत्सव 27 दिसंबर को होगा आयोजित,भजन सम्राट विशाल शैली और भजन गायिका साक्षी चोपड़ा श्याम महोत्सव में बांधेगी शमा।

The fourth Shyam Mahotsav will be organised in Jeyapur on 27th December, Bhajan Samrat Vishal Shaili and Bhajan singer Sakshi Chopra will light the lamp in the Shyam Mahotsav.

 

चतुर्थ श्याम महोत्सव को लेकर तैयारी में जुटे श्याम भक्त।

 

सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में चतुर्थ श्याम महोत्सव का 27 दिसंबर को होगा आयोजन चतुर्थ श्याम महोत्सव में पंजाब के मशहूर भजन सम्राट विशाल शैली व दिल्ली की मशहूर भजन गायिका साक्षी चोपड़ा बांधेगी शमा श्याम महोत्सव की तैयारी में जुटे श्याम भक्त।जानकारी के अनुसार जीयनपुर कस्बा के रामलीला मैदान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्थ श्याम महोत्सव की तैयारी में श्याम भक्त जुट गए हैं श्याम महोत्सव का आयोजन 27 दिसंबर को साय 5:00 बजे किया गया है जिसमें भजन संध्या व रात्रि जागरण का कार्यक्रम है चतुर्थ श्याम महोत्सव को सफल बनाने के लिए पंजाब के मशहूर भजन सम्राट विशाल शैली व दिल्ली की मशहूर भजन गायिका साक्षी चोपड़ा बांधेगी शमा चतुर्थ श्याम महोत्सव को लेकर जीयनपुर कस्बा के श्याम भक्त उत्साहित हैं और तैयारी के लिए जी जान से जुट गए हैं जिनमें रिसभ जायसवाल ,शानु जायसवाल,निक्कू जायसवाल अजय, राहुल सहित दर्जनों खाटू श्याम भक्त श्याम महोत्सव को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे वहीं जीयनपुर कस्बा और आसपास क्षेत्र के लोग चतुर्थ श्याम महोत्सव को लेकर उत्साहित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button