अमरावती:संत ज्ञानेश्वर विद्या.तथा कनिष्ठ महाविद्यालय मे स्नेहसंमेलन का आयोजन

धारणी अमरावती से दयाशंकर पाल की रिपोर्ट

ग्राम सावलीखेडा ता.धारणी के संत ज्ञानेश्वर विद्या.तथा कनिष्ठ महाविद्यालय मे प्राचार्य शरद भोजने के मार्गदर्शन मे स्नेहसंमेलन का ञिदिवशीय आयोजन पार पडा| दि. २९/१/२०२४ को निंबू-चमचा, लसूण-सोल, चना-बटाना, मटका-तोड, संगीत-खुर्ची आदी स्पर्धांका आयोजन किया गया| दि.३०/१/२०२४ को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर पर श्रध्दांजली अर्पण कर खेल स्पर्धा का उदघाटन प्राचार्य शरद भोजने ने किया,संचालन दिलीप शेकार और आभार अजय मलसने ने माने,खेलो मे कबड्डी, खो-खो, व्हाॕलिबाॕल, २०० मीटर दौड आदी खेल खेले गऐ,दि. ३१/१/२०२४ को सांस्कृतिक एंव निरोप समारंभ के कार्यक्रम का उदघाटन माजी प्राचार्य एन. आर. मिश्राजी ने किया, अध्यक्ष स्कूल के प्राचार्य शरद भोजने एंव प्रमुख उपस्थिती मे जी.प. सदस्या सरलाताई मावस्कर, सरपंच राजेश बेठेकर, उपसरपंच्या गीताताई मिश्रा, पो.पटेल वाघमारे साहब, वार्ताहार दयाशंकरजी पाल,डाॕ. सवाई साहब थे| स्कूल के शिपाई पानबुडे को शाल, नरियल, स्मृतीचिन्ह,और भेटवस्तू देकर अलविदा किया गया| कार्यक्रम का संचालन दिलीप शेकार सर ने और आभार दिलीप राठोड ने माने|उसके बाद स्कुल के छाञाओं ने नृत्य का प्रदर्शन कर सबको मंञमुग्ध कर दिया,सबने खानेका आस्वाद लिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन वानखडे, शेकार , राठोड आदि शिक्षक एंव अक्षरा आवारे, स्नेहा जाम्बेकर, श्रेया पाल आदि छाञाओं ने किया, कार्यक्रम के फलश्रुती के लिऐ शेकार , राठोड, महल्ले, काले, मलसने, आर. जे. वानखडे, सी. जी. वानखडे, मावस्कर,पी. एस. ठाकुर, एस. एस. घडेकर , जे. एस. मिश्रा, एम. बी. कालमेघ और सभी छाञाओं ने परिश्रम किऐ|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button