अमरावती:राजवीर संघटना पहुंचा मंत्रालय मुख्यमंत्री दरबार में
अमरावती शहर एवं बडनेरा शहर के किराएदारों को सरकारी जमीन मुफ्त में दिलवाने पर हुई चर्चा,,
मंत्रालय में मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष में हुई बैठक,,,
राजवीर संघटना ही है जो गरीब जरूरतमंद नागरिकों की समस्या उठाकर उसका निराकरण करवा रहा है,,,,
मंत्रालय में दोबारा जाना पड़े तो जाएंगे सरकार से न्याय नहीं मिला तो गरीबों के हक के लिए न्यायालय की शरण भी लेंगे —रहमत खान उर्फ रम्मू
अचलपुर संवाददाता सैयद गनी की विशेष रिपोर्ट
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती/-राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार लगातार अमरावती शहर एवं बडनेरा शहर की हजारों जरूरतमंद गरीब बेघर जनता को सरकारी ई ,क्लास की जमीन सरकार से मुफ्त में दिलवाने के अलावा बडनेरा शहर स्थित रजा नगर को झोपड़पट्टी घोषित कर संपूर्ण शहर भर में पी आर कार्ड दिलवाने की मांग लगातार जिला प्रशासन से करते आ रहे हैं जिसमें अनेक आंदोलन एवं मोर्चे भी हजारों महिला पुरुषों की उपस्थिति में किए गए इस मामले पर जिला प्रशासन ने राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू से लगातार गरीब बेसहारा बेघर जरूरतमंद जनता के हित में पत्र व्यवहार किया परंतु यह संपूर्ण मामला मुंबई मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण तुरंत ही राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने अपनी टीम के साथ यह मामला मुख्यमंत्री के दरबार में लेकर जाने का निश्चय किया जिसमें तुरंत ही रहमत खान ने यह मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री महसूल मंत्री नगर विकास मंत्री के अलावा मुख्य सचिव मंत्रालय तक पहुंचाया यह मामला मंत्रालय पहुंचते ही मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष में मुख्यमंत्री सचिवालय की प्रमुख उपस्थिति में रहमत खान उर्फ रम्मू और उनके साथ राजवीर संघटन के पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में रहमत खान उर्फ रम्मू ने बेघर किरायेदारों गरीब जरूरतमंद जनता की अमरावती शहर एवं बडनेरा शहर की विविध समस्याओं से मुख्यमंत्री सचिवालय को अवगत कराया इस मामले की संपूर्ण हकीकत को बारीकी से सुनते हुए एवं जांच पड़ताल करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को जांच कर दे घर गरीब जरूरतमंद घर किराएदारों जैसे हजारों जनता को न्याय दिलवाने का आदेश दिया गया उसी की एक कॉपी राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू एवं राजवीर संघटना की उपस्थिति टीम को दी गई इस बात से यह अब पूरी तरह से साबित हो चुका है कि संपूर्ण अमरावती जिला अमरावती शहर के अलावा बढ़ने का शहर की गरीब बेसहारा बेघर घर किराएदार जरूरतमंद जनता की विविध समस्या उठाने के लिए आज के समय में सिर्फ और सिर्फ एक मात्र राजवीर संघटना ही दिखाई दे रही है इसी का कारण है कि हर तबके के हर समाज की जनता एवं युवाओं की संख्या राजवीर संघटना से लगातार जुड़ रहा है रहमत खान ने इस समय यह भी बताया है कि यदि जरूरतमंद बेघर गरीब घर किराएदार जैसे हजारों जनता के लिए मंत्रालय में बार-बार भी जाना पड़े तो जाकर रहेंगे और यह मामले को अंत तक इस समस्या का समाधान करके रहेंगे अगर सरकार न्याय नहीं देती है तो न्यायालय की भी शरण लेने का संकल्प इस समय रहमत खान ने किया है मंत्रालय में राजवीर संघटन के 100 से ज्यादा कार्य करता एवं पदाधिकारी की उपस्थिति थी,