बैतूल:आठनेर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिफ्तारी व स्थाई वारंटियो की धरपकड़ का अभियान
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बेतूल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इस हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना क्षेत्र के वारंटियों को शतप्रतिशत तमिल करने के निर्देश मिले है। इसी तारतम्य में थाना आठनेर पुलिस द्वारा विगत 02 वर्षों से फरार 02 स्थाई वारण्टियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी के निर्देशन में आठनेर पुलिस की टीम व्दारा जेएमएफसी न्यायालय भैंसदेही के न्यायालय से जारी अपराध 110/18 धारा 498 ए,323,506 भादवि व द.प्र.क्र. 736/16 परिवादी विकास धारा 138 एनआईटी एक्ट में आरोपी स्थाई वारंटी क्रमाशः मन्नु पिता भद्दू उईके जाति गोडं उम्र 35 साल निवासी कोयलारी थाना आठनेर व मनोज पिता युवराज इवने उम्र 35 साल निवासी गाम बोरपेंड को दिनांक 30 व 31 मार्च की दरम्यानी रात्रि सकुनत में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सभी स्थाई वारण्टियो को माननीय न्यायालय भैंसदेही पेश किया जा रहा है।
उपरोक्त 02 स्थाई वारण्टी पिछले 02 वर्षों से फरार चल रहे थे। उक्त स्थाई वारण्टियो को उनकी सकूनत ग्राम कोयलारी व बोरपेड से गिरफ्तार किये जाने में थाना आठनेर के उनि मागीलाल ठाकरे, सउनि दिनेश धुर्वे, आर अजय, चालक किशोर साहू की सराहनीय भूमिका रही है।