अद्भुत कथा श्रीमद् भागवत के साथ भक्ति गण से अपार जनसैलाब , रविंद्र महाराज

रिपोर्ट सुरेश पांडे

जखनिया गाजीपुर। भूडकुड़ा कोतवाली अंतर्गत मस्तीपुर, भीमपुर गांव में लोक कल्याण के लिए सुदर्शन शिक्षण संस्थान के प्रबंधक चिंतामणि पांडे द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है ।

 

जिसमें मुंबई सहित कई प्रांतो शाहिद मुंबई के भी विद्वान नो द्वारा कथा का आयोजन किया जा रहा है ।वहीं विद्वानों द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है ।

 

 

जिसमें कई गांव के पुरुष महिला श्रद्धालुओं ता,ता लगा रहता है । आज महाराज रविंद्र के द्वारा कहां गया कथा में उन्होंने बताया कि लोक हित के लिए भगवान श्रीकृष्ण जन्म लिए और अनेकों राक्षसों का वध किये और अनेक बाल लीलाएं रुचाते हुए माता यशोदा को अपने मुख में ही पूरे ब्रह्मांड के दर्शन कराये और लोक धर्म की स्थापना की ।

 

 

बाल लीलाएं की झांकी देखकर उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। इस मौके पर विजय शंकर पांडे, रूपेश पांडे, प्रधान वीरेंद्र यादव, अभय सिंह, सुनील सिंह, रामलाल प्रजापति, कैलाश यादव,केदार सरोज, जय किशुन मौर्य,प्रवेश पांडे, शेषनाथ पांडे, सुरेश पांडे,सूरज पांडे बिजय बहादुर पाल , प्रदीप पांडेय , किसन , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button