कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ गेनुवा बड़का गांव में प्रारंभ ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
बरहज तहसील के बड़का गांव में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ प्रारंभ हुआ इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यज्ञ आचार्य शत्रुघ्न दास संन्यासी ने
बताया की यज्ञ और तपस्या से ही आज हम सभी भारत के लोग वातावरण में श्वास ले रहे हैं कहीं ना कहीं हम सभी पर ईश्वर की असीम कृपा है उन्होंने बताया ईश्वर अंश जीव
अविनाशी ईश्वर कब किस रूप में किसे मिल जाए आज हम सभी भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव मंदिर गेनुवां बड़का गांव से श्रद्धालुओं के साथ कलश लेकर सरयू तट पर
पहुंचे जहां पर वैदिक मंत्रों के साथ कलश में जल भरकर कर पुनः गेनूवां बड़का गांव शिव मंदिर पहुंचे जहां पर यज्ञशाला में कलश को स्थापित किया गया । और यज्ञ का प्रारंभ किया गया।
कुछ क्षण के लिए भोलेनाथ की जयकारा से पूरा नगर गुज उठा। श्रद्धालु हर हर महादेव के नारे लगा रहे थे।
इस अवसर पर यजमानों, सुदामा, राजेश यादव, ग्राम वासी हरेन्द्र पाठक, बालेंदु पाठक, शैलेंद्र गुप्ता, दिवाकर पाठक, प्रदीप, पिंटू, अवधेश, भरथ, बलभद्र, ओट पाठक, कस्तूरी
पाठक,रुद्र महायज्ञ के लिए सरयू घाट पर कलश भरते यज्ञ आचार्य शत्रुघ्न महाराज, यज्ञ आचार्य श्री अंबरीश पांडे सोनू उर्फ शाका ग्राम प्रधान नव्वे लाल गुप्ता, पंकज, रामसमुझ, गीता देवी मौजूद रहे।