मऊ के विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
Mau. On the occasion of the death anniversary of late Shri Kalpanath Rai, former minister of the Government of India and the development man of Mau district, a dignified tribute meeting was organized today by the District Congress Committee, Mau. The program began with garlanding at his residence at 9 am.
घोसी।मऊ। भारत सरकार के पूर्व मंत्री एवं मऊ जनपद के विकास पुरुष स्वर्गीय श्री कल्पनाथ राय की पुण्यतिथि के अवसर पर आज जिला कांग्रेस कमेटी, मऊ द्वारा एक गरिमामयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उनके निवास स्थान पर प्रातः 9 बजे माल्यार्पण के साथ हुई।
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, बुनकर कॉलोनी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिले भर के कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्व. कल्पनाथ राय जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और मऊ के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें एक दूरदर्शी नेता बताया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम की रूपरेखा पूरे दिन विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई, जिसमें जिले के कई प्रमुख स्थलों पर स्थापित उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। ललितपुर लुदुही में मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्रीमती रामरती देवी विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा
अंतिम कार्यक्रम ललितपुर लुदुही में आयोजित हुआ, जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, नेता, स्थानीय लोग और क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. राय जी के संघर्षों, उपलब्धियों और सामाजिक प्रतिबद्धता को भावभीनी स्मृति में साझा किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजमंगल यादव ने बताया कि स्व. कल्पनाथ राय जी ने मऊ को विकास की दिशा में नई पहचान दी थी। आज उनका योगदान हम सभी कांग्रेसजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति हेतु आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में जिले भर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद, विधायक, लोकसभा/विधानसभा प्रत्याशी, राष्ट्रीय, प्रादेशिक पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, ओबीसी, दलित, अल्पसंख्यक विभागों समेत सभी फ्रंटल संगठनों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव सुधा राय रामजपति पांडेय वैष्णवी राय हरिश्चंद्र यादव ओम प्रकाश ठाकुर रमन पांडेय घनश्याम सहाय रामकरण महेंद्र सोनकर मनोज गिहार हाफिजुर रहमान संजय चौहान राकेश यादव आफताब सिद्दीकी सर्वेश कुमार अरविंद यादव अनस अंसारी अभिषेक यादव संतोष पटेल आकाश यादव श्याम सुंदर राजभर उपस्थित रहे।