जब सलाम के बाद हाथ मिलाते समय लोगों ने चूमा मौलाना के हाथों का तलवा,तब ईद मिलादुन्नबी में मोहम्मद आसिफ ने नात शरीफ का बिखेरा जलवा
Azamgarh:When people kissed the soles of Maulana's hands while shaking hands after salam, then Mohammad Asif spread the magic of Naat Sharif on Eid Miladunnabi
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र पटवध कौतुक गांव में स्थित मोहम्मद करीम आजाद के घर पर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर मिलाद शरीफ पढ़ने के लिए दूर दराज से मौलाना तशरीफ़ लाए थे। मौलाना लोगों की मेहमान नवाजी में गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया दुआ सलाम किया और हाथों को चूमे। इसके बाद मिलाद शरीफ का आयोजन शुरू हुआ। मिलाद शरीफ में बाराबंकी से आए हुए मौलाना सिराज ने दीन इस्लाम और अल्लाह रसूल पर विस्तृत जानकारियां दी। इसके अलावा इस मिलाद शरीफ में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के लंगरपुर गांव से मौलाना लोग तशरीफ़ लाए थे। उन लोगों ने भी अपनी तकरीर पेश किया जिसे सुनने के बाद पब्लिक झूमने लगी। वही मिलाद शरीफ में मोहम्मद आसिफ ने नात शरीफ पढ़ कर महफ़िल मे जलवा बिखेर दिया जो चर्चा का विषय बनी हुयी है।