गाज़ीपुर:आरोपियों के घर पुलिस ने किया धारा 82 के तहत नोटिस चस्पा

रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
ग़ाज़ीपुर। भीमापार पुलिस चौकी पुलिस ने एक घटना के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पहुंचकर धारा 82 के तहत कार्रवाई करते हुए गांव में डुगडुगी पिटवाते हुए घर पर नोटिस चस्पा की। कहा कि इसके बावजूद वो हाजिर नहीं हुए तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। करीब 5 माह पूर्व क्षेत्र के कैथवलिया निवासी फूलचन्द्र यादव के पुत्र अमित यादव को जमीनी विवाद में मनबढ़ों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था और फरार हो गए थे। इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। जिसके बाद से ही पुलिस कैथवलिया गाँव निवासी ज्ञानचन्द्र यादव, भानू यादव पुत्र पतिराम यादव निवासी कैथवलिया फरार चल रहे थे। इस मामले में कई बार नोटिस के बावजूद हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर भीमापार चौकी इंचार्ज अशोक ओझा टीम संग गांव में पहुंचे और गांव में डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराते हुए आरोपियों के घर पर नोटिस चिपकाई। कहा कि इसके बाद भी वो हारिज नहीं हुए तो धारा 83 के तहत संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सादात थाना क्षेत्र के कुआंटी ग्राम सभा के पास्को ऐक्ट अभियुक्त आकाश राम पुत्र घुर भारी राम निवासी कुआंटी थाना सादात जनपद गाजीपुर के विरुद्ध माननीय न्यायालय स्पेशल जज पास्को कोर्ट प्रथम द्वारा निर्गत धारा 82 के तहत अभियुक्त के घर डुगडुगी पिटवाते हुए घर पर नोटिस चस्पा किया गया। एस आई रविन्द्र कुमार ने कहा कि इसके बावजूद वो हाज़िर नहीं हुए तो धारा 83 के तहत सम्पत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जायेगी।