चिकित्सालयों में नियुक्त किए जाएं इमरजेंसी मेडिकल आफिसर: डीएम
डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं व क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से डीएम को अवगत कराया।
इस दौरान डीएम ने क्वालिटी एश्योंरेस कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मन्दिर में लैब स्लैब, एवं बेसिंग उपलब्धता पर बल दिया। बायोमेडिकल बेस्टेज को सही तरीके से निस्तारित किए जाने पर जोर दिया। सीएमओ को निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रमों की द्वितीय समीक्षा करते हुए डीएम ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि विभिन्न मदों में नियमानुसार पैसों का प्रयोग करते हुए विस्तृत आख्या अगली बैठक से पूर्व प्रस्तुत करना करें। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं समय पर संबंधित अधिकारी पूर्ण कराए। सभी जिला चिकित्सालयों में इमरजेंसी मेडिकल आफिसर के दो-दो पद भरें जाए। डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के समस्त कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न सेवा प्रदाताओं व विभिन्न आईईसी मदों के क्रियान्वयन के लिए पूर्व में टेंडर जो प्रक्रिया के अनुसार नही हुए है एवं नए टेंडर आवंटित करने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता व सीएमओ, एडीएम एफआर डीआईओ एनआईसी, ईडीएम की संयुक्त कमेटी बनाते हुए एक सप्ताह के अंदर टेंडर को पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए। डीएम ने प्रभारी पीसीपीएनडीटी को निर्देशित किया कि एसडीएम और चिकित्सा अधीक्षक की ज्वाइंट टीम के साथ जनपद के डायग्नोसिस सेंटरों मुआयना करें। अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर नियमतः जांच की जा रही है की नहीं।
इस मौके पर उपायुक्त मनरेगा राजा राम, तीनों जिला अस्पतालो के सीएमएस, एसीएमओ, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी, समस्त एमओआईसी आदि उपस्थित रहें।