नकली मोबिल ऑयल तैयार कर कैस्ट्रॉल ट्रेडमार्क की ब्रांडिंग कर बिक्री करने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान मिली सफलता

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही l जिलाधिकारी भदोही को थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत ट्रेडमार्क का उल्लंघन करके लुब्रीकेंट की बिक्री के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत की जांच हेतु जिलाधिकारी भदोही द्वारा उप जिलाधिकारी भदोही, क्षेत्राधिकारी भदोही व जिला पूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम गठित कर जांच व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान पेट्रोलूब प्राइवेट लिमिटेड कारपेट सिटी बीड़ा कस्बा भदोही स्थित फर्म द्वारा नकली मोबिल ऑयल तैयार कर कैस्ट्रॉल ट्रेडमार्क की ब्रांडिंग कर बिक्री करने के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया गया। मौके से कैस्ट्रॉल लोगो युक्त 35 पेटियों में कुल 700 डिब्बे (900 एम.एल.) मोबिल व अपमिश्रित डीजल 360 लीटर कॉस्ट्रोल लोगो युक्त 1200 रैपर व खाली डिब्बे जब्त किया गया। ट्रेडमार्क एक्ट व एच.एस.डी कंट्रोल ऑर्डर के प्रावधानों का उल्लंघन कर अपमिश्रण से मोबिल ऑयल तैयार करने व बिक्री करने के अवैध कारोबार में संलिप्त फर्म मालिक विनय कुमार सिंह पुत्र स्व0 रमेश कुमार सिंह व मैनेजर मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र अशर्फीलाल गुप्ता के विरुद्ध मु0अ0सं0-146/24 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व 103, 104 ट्रेडमार्क अधिनियम व 349 भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Back to top button