भदोही:36 मेधावियों को जिलाधिकारी ने प्रदान की स्वर्गीय जगदीश ठुकराल स्मृति स्कालरशिप

साधन की जगह इच्छाशक्ति ज्यादा महत्वपूर्ण- जिलाधिकारी गौरांग राठी

रिपोर्ट: अशरफ संजरी

भदोही। स्वर्गीय जगदीश ठुकराल स्मृति स्कालरशिप 36 बच्चो को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने प्रदान किया। टुकराल कैपिटल मार्केट TCM द्वारा जगदीश ठुकराल स्मृति में आयोजित इस स्कॉलरशिप परीक्षा में परिषदीय स्कूल के 25 सौ बच्चों ने भाग लिया था। भदोही के आदित्य गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा की मेधावी बच्चों को परीक्षा देने व आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करने में इस तरह के परीक्षा का बड़ा योगदान होता है । किसी भी मेरिट को पहचान कर उसे आगे लाने में इस तरह की परीक्षा का बड़ा योगदान होता है । इस तरह की परीक्षा देकर आगे आने वाले बच्चो में प्रतियोगिता की भावना जाग्रत होती हैं जो जीवन की चुनौतियों से लड़ने के प्रति भी प्रोत्साहित करती है । बच्चो को प्रतियोगिताओं में लगातार प्रयास करना चाहिए।साधन की जगह इच्छाशक्ति ज्यादा महत्वपूर्ण है।आगे जो भी मदद की ज़रूरत होगी प्रशासनिक स्तर पर पूरी मदद की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता पेशी दस्तूर यूटीआई सेल्स के ग्रुप प्रबधक ने बच्चो को संबोधित करते कहा की शिक्षा से ही आगे बढ़ा जा सकता है। बच्चे देश के भविष्य है उन्हे आगें चलकर देश सभालना है। पढ़ाई के साथ संस्कार भी जरूरी है। भदोही विधायक जाहिद बेग ने कहा की इस तरह के परीक्षा से क्षेत्र में प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है । छोटे शहरों से आजकल लोग ज्यादा निकलकर ऊंचाई पर पहुंच रहे है। कार्यकम में पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही अजय चौहान, बीईओ चंदशेखर ,रवि पाटोदिया,सुहैल अकबर, भरत मौर्य, संजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। कार्यकर्म का संचालन धीरज सिंह और संजय श्रीवास्तव ने किया। कार्यकम के आयोजक अशोक ठुकराल ने अतिथियों व छात्रों का आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button