नवागत मण्डलायुक्त ने किया कार्यभार ग्रहण,शासन की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना, भूमि विवादों का त्वरित एवं स्थायी निराकरण कराना प्राथमिकताओं में शामिल: मण्डलायुक्त
Newly appointed Divisional Commissioner took charge, delivering government schemes to eligible beneficiaries, prompt and permanent resolution of land disputes are among the priorities: Divisional Commissioner
आज़मगढ़: नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने बृहस्पतिवार को मण्डल मुख्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से बिहार निवासी श्री विवेक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व वह शासन में सचिव, गृह विभाग के पद पर कार्यरत थे। श्री विवेक पूर्व में जनपद देवरिया, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर में जिलाधिकारी के पद पर तथा शासन में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं।नवागत मण्डलायुक्त विवेक ने अपना कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त अपने कार्यालय सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि चूॅंकि इस मण्डल में गांवों में संख्या अधिक है और यहॉं भूमि से सम्बन्धित विवाद भी अधिक संख्या में हैं, इसलिए भूमि विवादों का त्वरित व स्थायी निराकरण प्राथमिकता के अधार पर कराया जायेगा, तथा छोटे-छोटे विवादों पर विशेष ध्यान देकर मौके पर ही निस्तारित कराया जायेगा, ताकि भविष्य में किसी भी विपरीत परिस्थिति उत्पन्न होने की संभावना को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाये जाने के सम्बन्ध में दिये गये सुझावों और प्रस्तावों का परीक्षण कर उस पर कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि शासन की योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने पर उनकी खास नजर रहेगी। सभी शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशा के अनुरूप सुनिश्चित कराया जायेगा।नवागत मण्डलायुक्त विवेक के स्थानीय सर्किट हाउस पहुंचने पर जिलाधिकारी, आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल ने बुकें भेंट कर उनका स्वागत किया तथा औपचारिक रूप से उन्हें मण्डलायुक्त का पदभार हस्तांरित किया। इसके साथी ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एसपी ग्रामीण चिराग जैन, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर जिलाधिकारी-प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, सीआरओ विनय गुप्ता, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सीओ सिट गौरव शर्मा, संयुक्त विकास आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, संभागीय खाद्य नियन्त्रक, अपर निदेशक अभियोजन, संभागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य मण्डलीय/जनपदीय अधिकारियों द्वारा तथा जनपद की सीमा पर उपजिलाधिकारी, सदर सुनील कुमार धनवन्ता व अन्य अधिकारियों द्वारा बुकें भेंट कर नवागत मण्डलायुक्त का स्वागत किया गया।