माइनॉरिटी डेवलपमेंट सोसाइटी ने आयोजित की हस्तशिल्प प्रतियोगिता,अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत

 

रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।

घोसी।मऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर माइनॉरिटी डेवलपमेंट सोसाइटी घोसी द्वारा कैलीग्राफी और ग्राफिक डिजाइन की छात्राओं के लिए एक भव्य हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना और उन्हें अपनी कला में निपुणता हासिल करने के लिए प्रेरित करना था।प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपनी कलात्मकता और कौशल से सभी को प्रभावित किया। निर्णायकों द्वारा प्रदर्शन के आधार पर तीन छात्राओं को प्रथम सना फ़ातिमा, द्वितीय सहला कादरी और तृतीय मदिहा फिरदौस स्थान पर चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा ऐसे आयोजनों से न केवल छात्राओं की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी विकसित होता है। यह हमारे समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

डायरेक्टर अम्मार अहमद ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन न केवल हमारे देश की स्वतंत्रता और संविधान को सम्मान देने का है बल्कि यह हमारी भावी पीढ़ी को उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करने का भी दिन है। हम चाहते हैं कि ये छात्राएं अपनी कला के माध्यम से समाज में बदलाव लाएं और खुद की एक अलग पहचान बनाएं।

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सोसाइटी के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मैनेजर ज़िकरा खातून, आसिफ रज़ा, सुनील कुमार, सच्चिदानंद, रविकांत पांडेय, दिनेश कुमार गौतम, प्रमोद कुमार, कलीम रज़ा, राशिद रज़ा, सोहैल अशरफ आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button