भदोही:शासन के शीर्ष प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की डैशबोर्ड पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा

सभी विभागाध्यक्षों को गुणवत्तापूर्ण व ससमय योजनाओं/अभियानों को पूर्ण करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

रिपोर्ट: अशरफ संजरी

भदोही। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के विकास वि निर्माण कार्यो की मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के अनुसार जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा में सर्वप्रथम मुख्यमंत्री से डैशबोर्ड से प्राप्त विभिन्न विभागों कार्यो की ग्रेडिंग व रैंकिग की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि किस विभाग की रैंकिग श्रेणी खराब है वे अगले माह में प्रत्येक दशा में कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य की शत्-प्रतिशत पूर्ति करें, जिससे की ग्रेडिंग व रैंकिग उच्च प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि अगले माह से डी श्रेणी प्राप्त करने वाले विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्किल डेवलपमेंट की खराब रैंकिंग को सुधारने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया। बैठक मे उपस्थित रहे सभी विभागों को अपनी रैंकिग सुधारने के लिए जिलाधिकारी ने कार्यो में तेजी लाते हुए सत्र 2023-24 के लक्ष्य के सापेक्ष कार्यो को ससमय गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। ट्रक के आने जाने से चकवा नहर रोड व ज्ञानपुर भदोही मार्ग के मरम्मत हेतु शासन को पत्र लिखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l विभाग की समीक्षा के दौरान महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय के नवीनीकरण व सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया l जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उलब्धता बल दिया गया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान 63 रैंकिंग आने पर निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत बिल से संबंधित आवेदनों मे सुधार करते हुए अपनी रैंकिंग मे सुधार करे l पीएम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक लोगों को अच्छादित करने हेतु उपायुक्त उद्योग को कैम्प लगाकर पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया। आदर्श विद्यालय चकगुमानी के फर्निचर व मान्यता संबंधित कार्यो को जल्दी पूरा करने हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया l 100 बेड हॉस्पिटल के सभी कार्यो को जून 2024 तक पूरा कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया l पर्यटन विभाग के अंतर्गत सीता समाहित स्थल के निर्माण कार्यो को जल्दी से जल्दी पूरा कराने व सीएमआईएस पोर्टल पर अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। राजकीय निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य चल रहे है उसको समय से गुणवत्तापूर्ण पूरा करे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, जिला परियोजना अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, उपायुक्त श्रम रोजगार, समस्त अधिशासी अभियंता, सहित समस्त जनपदीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button