चला जाणूया नदी “चलो नदी को जाने”भिवंडी मनपा प्रशासन की नई पहल

Chala Januya River "Let's go to the river" New initiative of Bhiwandi Municipal Corporation administration

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका प्रशासन द्वारा एक नई असरदार और प्रभाव शाली अभियान “चला जाणूया नदी” (चलो, नदी को जानें) की अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये तथा जनजागृति हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अभियान के अततर्गत नदियों की गरिमा,उनका संरक्षण तथा नदियों मे बहते जल से होने वाले लाभ, के अलावां पुज्यनीय नदियों को सुरक्षित रखना,उनकी देख-रेख व प्रदूषण की रोकथाम और जल संसाधनों के महत्व को नागरिकों में जागरूकता लाना था।
इस अभियान को भिवंडी महानगरपालिका आयुक्त अजय वैद्य, अतिरिक्त आयुक्त देविदास पवार और विठ्ठल डाके के मार्गदर्शन में तथा उपायुक्त (शिक्षा) डॉ. अनुराधा बाबर के पयासों व नियोजन से सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अभियान में भिवंडी महानगरपालिका और निजी स्कूलों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नदी के महत्व, प्रदूषण रोकथाम और संरक्षण पर जागरूकता फैलाने वाले नारे लगाए। उन्होंने पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से नागरिकों को समझाया कि नदी और तालाबों के प्रदूषित होने से समाज को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।इस अभियान के माध्यम से महानगरपालिका और छात्रों ने नागरिकों से अपील की कि वे नदियों और तालाबों को गंदा न करें, औद्योगिक और घरेलू कचरे को पानी में न डालें और जल संसाधनों के संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। “चला जाणूया नदी” अभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण को लेकर भिवंडी महानगरपालिका का यह प्रयास सराहनीय माना जा रहा है। नागरिकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में जल संरक्षण के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button